शमसाबाद ब्लॉक में SIR को लेकर जागरूकता अभियान, मतदाताओं से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील

शमसाबाद।समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से शमसाबाद ब्लाक प्रहरी नियुक्त किए गए नदीम अहमद फारूकी (पूर्व जिलाध्यक्ष) ने मंगलवार को SIR के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चौरा, शरीफ पुछिछनी, मंझा, बाजिदपुर, बिरिया दाड़ा सहित कई गांवों का भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मतदाता सूची में अपने नाम जोड़ने, संशोधन कराने और SIR की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री फारूकी ने गांव-गांव के BLA को सुझाव दिया कि वे BLO से सतत संवाद बनाए रखें और शीघ्र गणना प्रपत्र भरकर जमा कराएं ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह सके।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति का मतदाता सूची में शामिल होना आवश्यक है और समाजवादी पार्टी निरंतर जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष छात्र सभा हर्ष गंगवार, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव, नगर अध्यक्ष अरविन्द यादव, साजेव ख़ां सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।