गीता कश्यप को न्याय की मांग को लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, निकाला केंडिल मार्च

कायमगंज। मैनपुरी जनपद में गीता कश्यप नामक युवती के साथ हुए क्रूर अपराध के विरोध में शुक्रवार शाम कैंडल मार्च निकाला गया। एहलमपुर गांव निवासी गीता कश्यप के साथ बलात्कार और फिर उसकी नृशंस हत्या कर शव को फांसी पर लटका देने की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है।

जनता जागृत सेवा संगठन के आह्वान पर सैकड़ों लोगों ने बुध विहार से टीपी चौराहे तक मोमबत्तियां जलाकर मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने 'गीता को न्याय दो' और 'दोषी को फांसी दो' के नारों से पूरे माहौल को गुंजायमान कर दिया। संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता।

मार्च में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष जयद्रथ, कर्मवीर उर्फ पिंटू जाटव सहित पीयूष गौतम, राकेश गौतम, पवन गौतम, जैकी कश्यप और जितिन कश्यप जैसे स्थानीय नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने मांग की कि आरोपी प्रशांत पांडे को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। पुलिस ने बताया कि मामले में तेजी से जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को सजा दिलाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।