ब्राह्मणों की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एकजुट हुए ब्राह्मण, करेंगे संतोष वर्मा पर मुकदमा

क्रांति के स्रजक भूमि चम्पारण से ब्राह्मणों ने बना भरा हुंकार ,जाति सूचक और अभद्र टिप्पणियों को नहीं बर्दाश्त करेगा ब्राह्मण समाज। संतोष वर्मा के खिलाफ बगहा व्यवहार न्यायालय में होगा मानहानि का मुकदमा ।

जी हां , नारायणी विपराज् संगठन के तत्वावधान मे ब्राह्मणों की एक अहम बैठक बगहा स्थित पंडित उमाशंकर महिला महाविद्यालय में आहूत की गई। यह बैठक भारत के सबसे बड़े कंपिटीशन आइएस कर आइएस बने पद संतोष वर्मा की ब्राह्मण कन्याओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरुद्ध में की । वक्ताओं ने यह कहा कि जब ऐसे उच्च कंपटीशन देकर बने अधिकारी जाति- पाती में विश्वास करेंगे ।भेदभाव करेंगे। अनर्गल टिप्पणी करेंगे ।तो समाज का अगुवा ब्राह्मण समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। इससे समाज में नकारात्मक और अव्यवस्था की भावना का प्रसार होगा । संतोष वर्मा के अभद्र टिप्पणी से आज पूरे भारत का ब्राह्मण समाज हताहत हुआ है। ब्राह्मणों के गरिमा पर ठेस पहुंचाना है। यह कदापि स्वीकरणीय नहीं है। सभा में उपस्थित सभी ब्राह्मणों ने एक स्वर में ब्राह्मण कन्याओं के खिलाफ टिप्पणी करने वाले संतोष वर्मा के खिलाफ बगहा व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने के लिए हामी भरे। ब्राह्मण वक्ताओं ने अपने -अपने वक्तव्यों मे कहे कि ब्राह्मण सदैव से सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया की संकल्पना पर कार्य करता रहा है। ब्राह्मण किसी को दु:ख नहीं देता ।बल्कि दूसरों के दु:ख को दूर कर पुरे समाज व राष्ट्र के कल्याण की कामना करता है ।फिर भी ब्राह्मण समाज को कुछ स्वार्थी तत्व थोथी लोकप्रियता हासिल करने के लिए लगातार सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अपमानित करने को आतुर पर है ।ऐसे लोगों पर लगाम लगाना नितांत आवश्यक है। जिसे ब्राह्मण समाज बर्दाश्त नहीं करेगा ।

सभी वक्ताओं ने अब ब्राह्मणों को एकजुट होकर के ऐसे असभ्य व दुष्ट लोगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया द्वारा कठोरता निपटने की बात पर जोर दिए ।ताकि समाज को एक सबक मिले । ताकि कोई भी व्यक्ति इसके बाद ब्राह्मण समाज के लिए अनर्गल आलाप न करें तथा अपमानित व अपमानजनक शब्दो का प्रयोग करने से पहले सौ बार सोचे।सभी ने एक मत होकर इन्द्रसेन पांडेय के अगुवाई में बगहा व्यवहार न्यायालय में सोमवार को मुकदमा दर्ज करने पर सहमत हुए ।सोमवार के दिन इंद्रसेन पांडेय बगहा बिहार न्यायालय में संतोष वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेंगे ।इस अवसर पर मोहन तिवारी , गिरींद्र पांडेय , नागेन्द्र उपाध्याय,सुनील दत्त पाण्डेय,निप्पू कुमार पाठक,पंकज मिश्र, संतोष कुमार पांडेय,राजू तिवारी, देव निरंजन दीक्षित, शम्भू पाण्डेय,अनु पाण्डेय, पप्पू पाण्डेय, उदित शुक्ल, रविकेश पाठक आदि दर्जनों ब्राह्मण उपस्थित रहे।