अयोध्यापुर में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार वाराणसी के जिला युवा अधिकारी के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्यापुर युवा मंडल द्वारा उत्साहपूर्वक सम्पन्न किया गया।मुख्य अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी श्री वीरेंद्र पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अयोध्यापुर श्री मनोज यादव जी ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी श्री अनिल कुमार मौर्या बीडीसी सदस्य श्री अनिल मौर्या, मनरेगा मेट श्री सुरेश जी एवं डॉ संतराम जी शिव डिजिटल लाइब्रेरी के संस्थापक श्री पवन कुमार पटेल शामिल रहे।प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की खो-खो में भवानीपुर युवा मंडल तथा फुटबॉल में आयोध्यापुर युवा मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में अंशिका यादव प्रथम, नम्रता द्वितीय, रितिका तृतीय रहीं। 400 मीटर में विजयलक्ष्मी, रोली और सुमन शीर्ष तीन स्थानों पर रहीं। बैडमिंटन में अंजली, सपना और गरिमा सिंह विजेता बनीं।बालक वर्ग में 100 व 400 मीटर दौड़ में विशाल यादव प्रथम रहे, जबकि दिलीप और रवि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन में अमन, गोविंद और सुयश ने स्थान प्राप्त किए।पूरे कार्यक्रम का संचालन पूर्व एनवाईवी परवेश कुमार मौर्या एवं युवा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार मौर्या तथा सदस्य सुरेन्द्र कुमार यादव,मुकेश यादव,मनेशु यादव शिवधन मौर्या जी की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से योगदान वर्तमान अयोध्यापुर ग्राम सभा के प्रधान पद के उम्मीदवार श्री अनिल कुमार मौर्या जी का रहा ।