जशपुर पुलिस ने दो ट्रकों से 200 बोरी अवैध गुटखा जब्त किया

जशपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। नशे के विरुद्ध दृढ़ अभियान के बीच पुलिस ने दो ट्रकों से भारी मात्रा में अवैध गुटखा जब्त किया है। मामला थाना लोदाम क्षेत्र का है।

29 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में अवैध रूप से गुटखा तस्करी की जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने लोदाम क्षेत्र में दो संदिग्ध ट्रकों को घेराबंदी कर रोका।

तलाशी के दौरान दोनों ट्रकों से 100-100 बोरी, कुल 200 बोरी गुटखा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा जब ट्रकों के कागजात और बिल्टी की जांच की गई तो उसमें गंभीर विसंगतियाँ सामने आईं। बिल्टी नंबर और वाहन नंबर आपस में मेल नहीं खा रहे थे, जिससे अवैध परिवहन की आशंका पुख्ता हुई।

प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत गुटखा को जब्त कर लिया है। आगे की विस्तृत जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।

ऑपरेशन आघात का असर दिख रहा एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। ऑपरेशन आघात के तहत अब तक कई तस्कर पकड़े जा चुके हैं, और अवैध व्यापारियों में स्पष्ट रूप से खौफ देखा जा रहा है।