फिरोजपुर टिकट चेकिंग स्टाफ ने क्या किया,जानिए सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी क्या बोले.........

फिरोजपुर मंडल टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री को उसका खोया हुआ बैग लौटाकर सामाजिक कर्तव्य निभाया।

टिकट चेकिंग स्टाफ पलविंदर सिंह ट्रेन संख्या 12925 (पश्चिम सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस) में नई दिल्ली से अमृतसर तक ड्यूटी पर कार्यरत थे। यात्रा के दौरान एक यात्री सुखवीर सिंह, जो कोच संख्या B-6 में यात्रा कर रहे थे, का एक बैग गुम हो गया था। बैग में यात्री के महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ मौजूद थे।पलविंदर सिंह ने अत्यंत तत्परता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए काफी प्रयासों के बाद उस खोए हुए बैग को ढूंढ निकाला और यात्री को सुरक्षित वापस किया। खोया हुआ बैग वापस पाकर यात्री बेहद खुश हुए और उन्होंने रेल कर्मचारी की ईमानदारी और तत्परता की सराहना की।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने टिकट चेकिंग स्टाफ पलविंदर सिंह का प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की वजह से ही रेलयात्रियों को एक सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभूति मिलती है। उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान सतर्क रहे और अपने सामान को सुरक्षित रखे।