स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के अंतर्गत ‘स्वच्छता अभियान’ का आयोजन।

स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के अंतर्गत ?स्वच्छता अभियान? का आयोजन।

भारतीय रेल द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान तक दो चरणों में संचालित किया जाएगा। पहला चरण 1 से 15 अगस्त 2025 तक संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत फिरोजपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, कॉलोनियों, कार्यालयों, डिपो एवं वर्कशॉप्स आदि में स्वच्छता अभियान सक्रिय रूप से चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं सभी कर्मचारियों व यात्रियों में नागरिक जिम्मेदारी की भावना का संचार करना है।

फिरोजपुर मंडल में 01 अगस्त,को सभी स्टेशनों, कार्यालयों आदि में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ स्वच्छता की शपथ के साथ हुई। मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आएं और देश की सेवा में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।