अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कार्रवाई से मचा हड़कंप

फर्जी चिकित्सक का क्लीनिक सील, वर्षों से बिना डिग्री कर रहा था इलाज

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कार्रवाई से मचा हड़कंप

अंबेडकरनगर।
जहांगीरगंज विकासखंड के अंतर्गत गिरैया बाजार (जल्लापुर) में लंबे समय से अप्रशिक्षित एवं कथित चिकित्सक पुरुषोत्तम द्वारा बिना किसी वैध डिग्री के क्लीनिक चलाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा था।स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंबेडकरनगर ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के निर्देश जारी किए।
निर्देशों के अनुपालन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंबेडकरनगर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के अधीक्षक डॉ. उदय चंद्र यादव की टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची।
जांच के दौरान तथाकथित चिकित्सक पुरुषोत्तम से जब शैक्षिक एवं चिकित्सीय प्रमाण पत्र मांगे गए, तो वे कोई मान्य डिग्री या पंजीकरण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
स्थिति स्पष्ट होने पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉ. उदय चंद्र यादव की मौजूदगी में फर्जी चिकित्सक का क्लीनिक सील कर दिया।हालांकि, अभी तक उक्त झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं कराया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि कथित डॉक्टर पुरुषोत्तम के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर सख्त दंड दिया जाए, ताकि भविष्य में कोई अन्य व्यक्ति जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न कर सके।