पुलिस की मुहिम तेज: साइबर ठगी की राशि लौटाई, दोषी सजा पाए, वांछित अपराधी दबोचे

पुलिस की मुहिम तेज: साइबर ठगी की राशि लौटाई, दोषी सजा पाए, वांछित अपराधी दबोचे

अम्बेडकरनगर
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के नेतृत्व में जनपद पुलिस ने बुधवार को अपराध नियंत्रण के कई मोर्चों पर कामयाबी हासिल की। साइबर क्राइम थाने ने मोबाइल चोरी के बाद ठगे गए 27 हजार रुपये पीड़ित विनय कुमार वर्मा के खाते में वापस कराए। पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई कर राशि होल्ड कराई गई और विधिक प्रक्रिया पूरी कर लौटाई गई।इसी क्रम में थाना अहिरौली क्षेत्र में ?ऑपरेशन कन्विक्शन? के तहत अभियोजन की पैरवी से दो आरोपियों सनी यादव उर्फ अविनाश और फुरदुल यादव उर्फ सुनील यादव को अदालत ने 600-600 रुपये अर्थदंड से दंडित किया। मुकदमा मारपीट, गाली-गलौज और धमकी का था।थाना अलीगंज की टीम ने सुबह 10:30 बजे प्रमोद पाठक को गैर जमानतीय वारंट पर घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। वहीं मालीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोपहर 12:20 बजे शैलेंद्र यादव (29 वर्ष) को मड़इया मोड़ से पकड़ा। ट्रैक्टर विवाद में महिला को धक्का देने से मौत के मामले में वांछित शैलेंद्र को भी अदालत के सुपुर्द किया गया। पुलिस की सतत मुहिम से अपराधियों में खौफ बना हुआ है।