पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिलों सहित दबोचा

पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों कोचोरी की मोटरसाइकिलों सहित दबोचा

अम्बेडकरनगर
जिले के थाना कोतवाली टांडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात वाहन चोरों को तीन चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चेसिस नंबरों में भी छेड़छाड़ की थी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह सफलता मिली है।घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 11 नवंबर की शाम को उ0नि0 राहुल कुमार पाण्डेय, उ0नि0 सचिव कुमार मौर्य, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 योगेन्द्र प्रताप और का0 राजकुमार की टीम मोहनगंज चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि जयश्री मोड़ के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों को धर दबोचा।पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हसनैन उर्फ इकलाख पुत्र रोशन (25 वर्ष, निवासी तलवापार, थाना अलीगंज) और महफूज पुत्र महमूद आलम (26 वर्ष, निवासी मुबारकपुर, थाना कोतवाली टांडा) बताए। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने एक मोटरसाइकिल 2019 में शाहजादपुर (अकबरपुर) से चोरी की थी, जबकि दो अन्य बाराबंकी रेलवे स्टेशन की मछली मंडी और शाहजादपुर सब्जी मंडी से उड़ाई थीं। निशानदेही पर दो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।पुलिस टीम की सराहना करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) और क्षेत्राधिकारी टांडा ने अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई जिले में वाहन चोरों पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।