स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल: एक विश्वसनीय मार्गदर्शक, जो CGPSC अभ्यर्थियों के सपनों को दे रहा है पंख

दुर्गुकोंदल: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की मुख्य परीक्षा पास कर चुके प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के लिए सफलता का अंतिम पड़ाव यानी साक्षात्कार चयन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित निःशुल्क मॉक इंटरव्यू सत्र इसकी सशक्त बानगी पेश कर रहे हैं।स्वामी विवेकानंद जी के Be and Make के आदर्श से प्रेरित होकर वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सदानंद कुमार के मार्गदर्शन और संस्था के संयोजक करुणानिधि यादव एवं सह-संयोजक संजय वस्त्रकार के प्रयास और सेवाभावी प्रशासनिक अधिकारियों व प्रबुद्घ जनों के सहयोग से चलने वाली यह पहल उन अभ्यर्थियों के लिए एक अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है, जो राज्य सेवा में अपना स्थान बनाने का सपना देख रहे हैं।
*एक अनुभवी संस्था का विश्वास: 2013 से शिक्षा की अलख जगाते हुए*

इस आयोजन की विश्वसनीयता इसके इतिहास में निहित है।स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल की स्थापना वर्ष 2013 में की गई थी और तब से लेकर आज तक यह संस्था छत्तीसगढ़ के युवाओं का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मार्गदर्शन करने का एक विश्वसनीय स्तंभ बनी हुई है। संस्था ने वरिष्ठ IPS अधिकारी श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन व सेवाभावी प्रशासनिक अधिकारियों व प्रबुद्घ जनों के सहयोग से वर्ष 2018 से राॺपुर में लगातार CGPSC के नि:शुल्क Online व Offline मार्गदर्शन कक्षाएं, मॉक इंटरव्यू आयोजित करने की जो परंपरा शुरू की, वह आज एक सशक्त अभियान बन चुकी है। इस अभियान की सबसे बड़ी सफलता यह है कि इससे लाभान्वित होकर छत्तीसगढ़ के कई युवा आज राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए प्रशासनिक सेवा दे रहे हैं। यह तथ्य संस्था के प्रयासों की सार्थकता और प्रभावकारिता को सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है।
स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल के संयोजन में, इस मॉक इंटरव्यू कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के अनुभवी पैनल द्वारा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया जा रहा है। यह मार्गदर्शन निश्चित रूप से अभ्यर्थियों के चयन का मार्ग प्रशस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इन अनुभवी विषय विशेषज्ञ अधिकारियों के सुझाव और फीडबैक अभ्यर्थियों को न केवल अपनी कमजोरियों को पहचानने में बल्कि उन्हें दूर करने में भी सहायता कर रहे हैं।

*सकारात्मक प्रतिक्रिया और जबरदस्त भागीदारी*

विगत शनिवार और रविवार को आयोजित इस सत्र में 30 अभ्यर्थियों ने भाग लेकर इसकी सफलता सिद्ध की। अभ्यर्थियों ने न केवल निःशुल्क मॉक इंटरव्यू में उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि इसके बाद हुई शंका समाधान सत्र में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। Mock Interview और मार्गदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताया . यहाँ उन्होंने वास्तविक साक्षात्कार जैसा माहौल अनुभव किया और अपनी तैयारी को और परिष्कृत करने का अवसर प्राप्त किया।
स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल का यह निःशुल्क प्रयास केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सफलता की एक सतत प्रक्रिया है, जिसकी पुष्टि राज्य सेवा में कार्यरत इसके पूर्व विद्यार्थी कर चुके हैं। इस तरह के कार्यक्रम न केवल अभ्यर्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें वास्तविक साक्षात्कार की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार भी करते हैं। यह पहल छत्तीसगढ़ के युवाओं को सार्वजनिक सेवाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित और सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। भविष्य में होने वाले ऐसे सत्रों से और भी अधिक अभ्यर्थियों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। सदानंद कुमार,डा.जी.के. दास,वीरेन्द्र जायसवाल,विनोद कुमार लाल ,अभास सिंह ठाकुर ,आर. कृष्णादास के सक्रिय सहयोग व मार्गदर्शन तथा करुणानिधि और संजय के संयोजन से स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल द्वारा नि:स्वार्थ भाव से चलाये जा रहे इस अभिनव व सार्थक पहल की अभ्यर्थियों ने सराहना करते हुए कहा कि विवेकानंद स्टडी सर्कल निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।