सरोना में नया थाना खुला, 35 गांवों को मिलेसरोना में नया थानागा सुरक्षा का नया दायरा*

कांकेर। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित सरोना में वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। विधायक आशाराम नेताम ने आज विधिवत रूप से सरोना थाना का शुभारंभ किया। इस थाने के खुलने से अब लगभग 35 गांव इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आएंगे, जिससे न केवल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि नक्सल मोर्चे पर भी कसावट देखने को मिलेगी।

सरोना थाना का शुभारंभ इस दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह क्षेत्र रावस इलाके से सटा हुआ है, जिसे नक्सली लंबे समय से क्रॉसिंग जोन के रूप में उपयोग करते रहे हैं। अब थाने की स्थापना से इस गतिविधि पर प्रभावी नकेल कसने में मदद मिलेगी।

विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि सरोना क्षेत्र में लंबे समय से थाना खोलने की मांग की जा रही थी। यहां के 35 से अधिक गांवों के लोग अब अपनी शिकायतों और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का नजदीक समाधान पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि थाने की स्थापना से अपराधों पर नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को बड़ी सहूलियत होगी।