हरदोई में यातायात माह का शुभारंभ, डीएम ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ, सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील

हरदोई। रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाने की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुनय झा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों, पुलिसकर्मियों व छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन और सड़क संकेतों की जानकारी देने के साथ ही सड़क पर सुरक्षित चलने के महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सिर्फ कानून नहीं, बल्कि जीवन सुरक्षा का संस्कार है। सड़क पर संयम और सावधानी ही सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है। उन्होंने शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी आमजन को दी, ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित सहायता मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान शहर में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, पुलिसकर्मियों और नागरिकों ने भाग लिया। रैली में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नारों के साथ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।
अंत में जिलाधिकारी अनुनय झा ने सभी प्रतिभागियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व पूर्वी, पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी और कई राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
शासन की मंशानुसार प्रशासन ने पूरे नवंबर माह में यातायात जागरूकता संबंधी अभियान चलाने का निर्णय लिया है, ताकि हरदोई में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और नागरिक सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें।