राजस्थानी फिल्म लोन कर्ज रो बंधन ओटीटी स्टेज पर रिलीज

श्रीगंगानगर मूल के फिल्म निर्देशक "राजा रणदीप गिरी"द्वारा निर्देशित राजस्थानी फिल्म "लोन करज़ तो बन्धन" राजस्थानी स्टेज ओटीटी पर 31 अक्टूबर को रिलीज हुई। फ़िल्म के लेखक धीरज मिश्रा जी है,इस फिल्म में सभी कलाकार राजस्थान से ही है, फिल्म में दलपत मालवीय, शेफाली वीर,अनिल शर्मा,रेणु सेठ, विवान शाह और अंजलि त्रिपाठी ने मुख्य भूमिका निभाई है, अंजलि त्रिपाठी जयपुर से है,वो एक अभिनेत्री होने के साथ फिल्म निर्देशिका भी हैं, उन्होंने फिल्म में सह निर्देशक की बागडोर भी संभाली है, फिल्म के निर्देशक राजा रणदीप गिरी ने फिल्म की पटकथा के बारे में बताया कि कहानी आजकल के फ्रॉड लोन में फंसे हुए लोगों की दुर्दशा दिखाती है,की कैसे लोग रूपये की जरूरत के कारण बिना सोचे समझे ऑनलाइन लोन के जाल में फंस जाते है और अपने जीवन में मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर लेते हैं,फिल्म की कहानी बहुत सशक्त है फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से अपने किरदार को जीवन्त किया है, फिल्म में कैमरामैन बिरचंदन सिंह है जो फिल्म इंडस्ट्री के बहुत अनुभवी कैमरामैन है, सभी लोग स्टेज़ ओटीटी पर ये फिल्म जरूर देखें...