हरदोई में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में मनमानी, बैंक प्रबंधक पर 10% कमीशन मांगने का आरोप, नहीं देने पर फाइल की रिजेक्ट

हरदोई। बावन कस्बे के निवासी गौरव अवस्थी पुत्र पुत्तन लाल ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ₹5 लाख रुपये के लोन के लिए ग्रामीण आर्यावर्त बैंक में आवेदन किया था। लेकिन, योजना के क्रियान्वयन में बैंक प्रबंधक पर मनमानी और रिश्वतखोरी के आरोप सामने आए हैं।
जानकारी के अनुसार, फाइल की जांच के लिए बैंक प्रबंधक विनोद कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और आवश्यक दस्तावेजों की मांग की। गौरव अवस्थी ने सभी कागजात बैंक में जमा कर दिए। बाद में मैनेजर ने इनकम सर्टिफिकेट और प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी मांगी, जिसके लिए प्रार्थी ने एक सप्ताह का समय मांगा और 28 अक्टूबर 2025 को लिखित आवेदन देकर अनुमति प्राप्त की।
गौरव अवस्थी के अनुसार, अगले दिन वह अपने बीमार मित्र के इलाज के लिए लखनऊ चले गए। जब वे लौटे तो उनके पास बैंक से संदेश आया कि उनकी फाइल वापस कर दी गई है। इस पर जब उन्होंने बैंक मैनेजर से बात की तो कथित रूप से उनसे 10% कमीशन की मांग की गई। कमीशन देने से इनकार करने पर फाइल रिजेक्ट कर दी गई।
पीड़ित ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बैंक प्रबंधकों की ऐसी मनमानी से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना जैसे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट की मंशा पर पानी फिर रहा है।