राष्ट्रीय एकता दिवस पर हरदोई पुलिस ने लगाई एकता की दौड़, “रन फॉर यूनिटी” में उमड़ा उत्साह, गांधी भवन में हुई संपन्न

हरदोई। पुलिस अधीक्षक हरदोई अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर पुलिसकर्मियों और एनसीसी कैडेटों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और एकता एवं अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रन फॉर यूनिटी पुलिस लाइन से शुरू होकर PWD तिराहा होते हुए गांधी भवन तक संपन्न हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
अपने संबोधन में एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने विभिन्न रियासतों को जोड़कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त बनाना है।
इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर भी रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई, जिसमें पुलिसकर्मियों ने दौड़ में भाग लेकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। साथ ही जिला युवा विभाग समेत अन्य प्रशासनिक विभागों में भी सरदार पटेल को याद किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक, तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।