खाडा पंचायत में शासकीय भूमि अवैध अतिक्रमण पर आवेदक द्वारा जनदर्शन में शिकायत कर कोरिया कलेक्टर से कार्यवाही की जाएगी मांग।

बैकुंठपुर। बैकुंठपुर जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम खाड़ा में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर व्यवसायिक भवन निर्माण कर आय अर्जित करने का मामला उजागर हुआ है जिसमें बैकुंठपुर के जिला अस्पताल में पदस्थ शासकीय कर्मचारी द्वारा नियम के विपरीत भवन निर्माण कर दुकानों को किराए पर दे दिया गया है जिससे प्रतिवर्ष हजारों व लाखों रूपये दुकान से वसूल की जा रही है जिससे राजस्व विभाग को हर वर्ष लाखों रुपयों की क्षति पहुंच रही है सोसल मीडिया में ख़बर प्रकाशन के बाद राजस्व अमला अब हरकत में आई है जिसके बाद खाडा में पदस्थ पटवारी द्वारा समय सीमा के अंदर प्रतिवेदन तैयार कर तहसील कार्यालय में सूचना दी जाने की बात कही गई है वही पंचायत की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की जानकारी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को होने के बाद अब ग्रामीणों में रोष व्याप्त है वही अवैध अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही की मांग की स्थिति बन रही है जानकारी के अनुसार एन एच 43 भूमि समीप बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा की जानकारी होने से संबंधितों को जांच कर उचित कारवाही की मांग की जा रही है जानकारी के अनुसार खसरा क्रमांक 781 है लगभग 60 डिसमिल भूमि पर कब्जा कर व्यवसायिक भवन निर्माण की स्थिति बनी हुई है जिस पर जांच कर कार्यवाही की जाने की बात की गई है स्थानीय ग्रामीण व पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा कोरिया कलेक्टर से शिकायत कर समयावधि पर जांच कर कार्यवाही की बात कही गई है ।