जिला अस्पताल में पदस्थ योगेन्द्र चौहान ने मासूम बच्ची के गले में फंसे सिक्के को निकाला।

बैकुंठपुर। बैकुंठपुर जिला अस्पताल में पदस्थ नाक, गला, कान के विशेषज्ञ डॉक्टर योगेन्द्र चौहान ने बैकुंठपुर जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे मासूम बच्ची के गले से सिक्के निकाला गया गया हैं जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर योगेन्द्र चौहान ने आज बच्ची की जान बचा कर मिसाल कायम की है जैसा की जिला अस्पताल में लोग उपचार को ले कर असमंजस्य में रहते है जहां डॉक्टर श्री चौहान ने बच्ची की गल्ले से सिक्के को सही सलामत जिला के स्टाप की मौजूदगी में निकाली गई है जिला अस्पताल में पहुंचे बच्ची के परिजन से जब बात की गई तो बताया कि बच्ची घर में खेलने के दौरान सिक्के को निगल ली थी जिसके बाद से बच्ची काफी रो रही थी बच्ची को जिला अस्पताल में लाया गया जहां घंटों मशक्कत के बाद डॉक्टर श्री चौहान सर के द्वारा उपचार किया गया है अब बच्ची के गले में फंसे सिक्के बाहर निकाल लिया गया है बच्ची पहले से स्वस्थ है जिला अस्पताल में पदस्थ सभी डॉक्टर स्टॉप का धन्यवाद किया, परिजनों ने आगे कहा भगवान तो कभी दिखाई नहीं दिए लेकिन आज मेरी बच्ची को ठीक कर भगवान के दर्शन हो गए है।