वार्डो में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने व साइबर सुरक्षा संवाद व साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम ।

बैकुंठपुर।जिले में पुलिस महानिरीक्षक ( सरगुजा रेंज) के द्वारा लगातार आम जनों से साइबर संवाद के माध्यम से साइबर अपराध और उसके बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी से अवगत कराए जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है,जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं साइबर प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान एवं साइबर टीम के द्वारा आम जनों को वार्ड क्रमांक 19 जूनापारा में वार्ड पार्षद रीमा जायसवाल की उपस्थिति में आम जनों से साइबर सुरक्षा संबंधित संवाद किया जाकर समस्याएं सुनी गई एवं साइबर अपराध से बचने का उपाय बताया गया साइबर अपराध को लेकर कोरिया पुलिस लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है,जिसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिले रहे हैं,फिर भी लोग साइबर ठगों के झांसे में आ जाते हैं, साइबर अपराध रोकने के लिए लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में आकर किसी प्रकार के लिंक, एपीके फाईल या फोन पर आए मैसेज और ओटीपी को शेयर ना करें,विश्वसनीय ऐप, सॉफ्टवेयर का उपयोग करें, संदिग्ध लिंक से बचें और व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से परहेज करें, सुरक्षित ऑनलाइन आदतें अपनाएं, बच्चों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में शिक्षित करें और इस बात का ख्याल रखे कि अगर आप साइबर फ्राड के जाल में फंस जाते हैं तो डरें नहीं साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत जरूर दर्ज कराएं और स्थानीय पुलिस से भी सम्पर्क करें। सुरक्षा के प्रति सक्रिय और स्मार्ट रहकर साइबर जोखिमों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।