हरदोई में सफाई कर्मचारी पर कुल्हाड़ी से हमला, सिर में गंभीर चोट, 8 माह पहले भी हुआ था विवाद

हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के कमरनगर खेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सफाई कर्मचारी पर पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान उत्तम पुत्र छोटेलाल निवासी पथरास, पिहानी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सुरसा ब्लॉक में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी राजीव, जो उत्तम का पड़ोसी है, अपने घर के बाहर की नाली साफ कराने की मांग कर रहा था। उत्तम ने बताया कि उसने कहा था कि उसकी ड्यूटी सुरसा ब्लॉक में है, इसलिए वह निजी रूप से सफाई नहीं कर सकता। इसी बात से नाराज़ होकर राजीव ने अचानक कुल्हाड़ी से उसके सिर पर हमला कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उत्तम को गंभीर हालत में हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं, पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पिहानी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल जितेंद्र यादव ने भी पहले उसे शाहबाद तिराहे पर पीटा था।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच करीब आठ महीने पहले भी विवाद हुआ था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। फिलहाल कोतवाली देहात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना से सफाईकर्मी के परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।