हरदोई में पत्रकार पर हमले के मामले में FIR दर्ज, ग्रापए जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई, पत्रकारों में खुशी का माहौल

हरदोई में पत्रकार मोहम्मद आदिल पर हुए हमले के मामले में आखिरकार न्याय की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के हर्रई नहर पुल के पास पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू के निरंतर प्रयासों और संगठन के मजबूत हस्तक्षेप से संभव हो पाई।
जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष बबलू सिंह ने घटना के बाद देर रात तक प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। उनके हस्तक्षेप के बाद हरदोई पुलिस ने रात 12 बजे मुकदमा दर्ज किया। पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष बबलू सिंह के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को टड़ियावां क्षेत्र में दबंगों ने पत्रकार मोहम्मद आदिल पर असलहों से हमला कर फायरिंग की थी। गनीमत रही कि गोली मिस हो गई और आदिल की जान बच गई। घटना के बाद प्रारंभिक स्तर पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिससे पत्रकारों में आक्रोश था।
संगठन ने मामले को गंभीरता से उठाया और न्याय दिलाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाई। अब मुकदमा दर्ज होने से पत्रकार समुदाय में खुशी का माहौल है। पत्रकारों का कहना है कि जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू ने यह साबित किया है कि वह सच में पत्रकारों की आवाज और सम्मान के सच्चे प्रहरी हैं।