हरदोई में रोडवेज बस स्टैंड पर महिला से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश सरकार लिखी लखनऊ नंबर की कार से आया था

हरदोई। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर देर रात एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार लिखी लखनऊ नंबर की कार में सवार एक युवक ने महिला को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बघौली थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अपनी बहन से मिलने हरदोई आई थी। रात में वह अपने पति का इंतजार कर रही थी, तभी एक कार सवार युवक वहां आकर बैठ गया और महिला से अशोभनीय बात करने लगा। आरोपी ने महिला को 1000 रुपये का लालच देकर अपने साथ चलने का प्रस्ताव दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो युवक ने कार रोककर उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की।
पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और आरोपी को पकड़ लिया। कुछ देर बाद महिला का पति भी पहुंच गया, जिसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान आदेश मिश्रा निवासी कौशलपुरी, हरदोई के रूप में हुई है। वहीं, पीड़िता ने बताया कि वह बस स्टैंड पर अपने पति का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी ने उसे परेशान किया। लोगों की सतर्कता से वह बच सकी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और महिला उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।