अज्ञात वाहन की टक्कर से ई रिक्शा पलटा, पीआरडी जवान की हालत गंभीर

रिपोर्ट - जमाल खांन

मौदहा हमीरपुर। कस्बे में देर रात एक अज्ञात आटो ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। ई रिक्शा में सवार पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। राहगीरों ने घायल को शीघ्र ही नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने घायल पीआरडी जवान का प्राथमिक उपचार कर कानपुर के लिए रेफर किया है।

मूल रूप से सुमेरपुर निवासी हरिकृष्ण ओमरे (58) पुत्र विश्वनाथ पीआरडी जवान के रूप में कोतवाली मौदहा में तैनात है। जब वह देर रात ई रिक्शा में सवार होकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना चाहता था तभी विकासखंड कार्यालय के निकट तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया और उसमें सवार पीआरडी जवान गंभीर घायल हो गया। राहगीर तत्काल उसे मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर किया है। फिलहाल पीआरडी जवान की हालत गंभीर है जिससे पुलिस विभाग चिंतित है।