एमपी में ‘कार्बाइड गन’ पर बैन, 300 बच्चों की आंखों की रोशनी पर खतरा

मध्य प्रदेश में दिवाली पर कार्बाइड गन से 300 लोगों की आंखें चोटिल हो गईं, इनमें 30 गंभीर हैं. सोशल मीडिया पर इस गन के वीडियो वायरल होने से भी हादसे बढ़े.

दिवाली के जश्न ने मध्य प्रदेश में उस समय दुखद रूप ले लिया जब कार्बाइड बंदूकों की वजह से लगभग 300 लोगों की आंखों में गंभीर से लेकर मामूली चोटें आई हैं. सोमवार और मंगलवार को जिन लोगों को आंखों की दिक्कत हुई है, उनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. इनमें से 30 की हालत गंभीर बतायी जा रही है और वे अपनी आंखों की रोशनी खो सकते हैं. इन लोगों ने दिवाली के दौरान घर पर बनायी गयी कार्बाइड बंदूकों से खेलने के बाद अपनी आंखों को नुकसान पहुंचा लिया है. इस होममेड खिलौने की तुलना विशेषज्ञों ने ?रासायनिक बम? से की है. इन लोगों ने कार्बाइड गन से पटाखे चलाए, जिनका इस्तेमाल किसान मुख्य रूप से बंदरों और पक्षियों को भगाने के लिए करते हैंl