मुरादाबाद दिवाली पर दमकल विभाग रहा अलर्ट, कोई नहीं हुई आग की घटना....

कहते हैं काम करोगे तो कामयाबी मिलेगी ही ऐसा ही एक मुरादाबाद अग्निशमन विभाग ने कर दिखाया है मुरादाबाद में लगी तमाम जगह आतिशबाजियों की दुकान तीन दिवस के लिए लगाई गई थी जिसमें दिवाली के मध्यनजर आखिरी दिन देर रात तक सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय और मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा शहर में घूमते रहे और आतिशबाजियों की दुकानों का निरीक्षण करते रहे और साथ दिशा निर्देश भी देते हुए दिखाई दिए मुरादाबाद में इस वर्ष अग्निशमन विभाग ने दुकान भी नियम से लगवाई साथ ही तीन दिवस में मुरादाबाद में आतिशबाजी की दुकान और गोदाम में कोई आग की सूचना नहीं प्राप्त हुई मुरादाबाद में तीन दिनों में जीरो टॉलेंस रही आग की सूचना। सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय और मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा दिवाली की रातों तक अलर्ट दिखाई दे रहे हैं।