घर में बंधक बनाये वन्यजीव को करवाया मुक्त, आरोपी पर होगी कार्रवाई

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में एक व्यक्ति ने वन्यजीव नीलगाय को अपने घर में बंधक बना लिया। मोहल्ले के नागरिकों ने पुलिस और नगरपालिका को सूचना दी, जिसके बाद नगरपालिका EO संदीप बिश्नोई और पुलिस मौके पर पहुंचे। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद नीलगाय को मुक्त कर गौशाला में भिजवा दिया गया। EO बिश्नोई ने कहा कि नीलगाय को बंधक बनाने वाले पृथ्वीराज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

-कार्रवाई के मुख्य बिंदु:-

-नीलगाय की मुक्ति:- करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद नीलगाय को मुक्त कराया गया

-बंधनक जिम्मेदार:- पृथ्वीराज नामक व्यक्ति ने नीलगाय को अवैध रूप से अपने घर में बंधक बनाया था

-कार्रवाई की जाएगी:- EO संदीप बिश्नोई ने पृथ्वीराज के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है

-वन विभाग को सूचित:- EO ने वन विभाग के अधिकारियों को इस मामले में सूचित कर दिया है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके

-मौके पर भारी भीड़:- घटना के दौरान मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।