SP दुहन के निर्देश पर घड़साना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

श्रीगंगानगर में पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन के निर्देशन में घड़साना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।

बरामद नशीले पदार्थ....

रफीक खान से: 2.84 ग्राम चिट्टा और ₹60,150 कैश

अमनदीप सिंह से: 2 लीटर हथकड़ शराब
राहुल जैन से: 618 नशीली गोलियां
राजकुमार से*: 620 प्रेगाब्लिन कैप्सूल

पुलिस ने सभी मामलों में एनडीपीएस और आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। थाना अधिकारी महावीर बिश्नोई ने इस कार्रवाई की जानकारी दी। यह कार्रवाई एसपी अमृता दुहन के निर्देशन में की गई है। जो नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में, उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया था और पालीवाला निवासी आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र सिंह की करीब 6.17 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की थी।