भारत विकास परिषद कासगंज शाखा की बैठक संपन्न, विनोद हरकुट चुने गए नए अध्यक्ष

कासगंज। भारत विकास परिषद की कासगंज शाखा की एक बैठक डॉ. सुरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में परिषद के सेवा कार्यों के विस्तार और नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा हुई।

बैठक में अजय गुप्ता ने परिषद द्वारा संचालित वर्तमान सामाजिक कार्यों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुझाव दिया कि परिषद द्वारा कासगंज स्थित वृद्धाश्रम, लहरा स्थित अपना घर और प्रहलादपुर स्थित कन्या गुरुकुल जैसी संस्थाओं की आवश्यकताओं के अनुरूप सहयोग कार्य किए जाएं। सभी सदस्यों ने इस सुझाव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया और निर्णय लिया गया कि परिषद के सदस्य इन संस्थानों का भ्रमण करके उनकी आधारभूत जरूरतों की जानकारी लेंगे और उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे।

बैठक में परिषद की वार्षिक सदस्यता सहयोग राशि बढ़ाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। नीरज शर्मा ने अपने वक्तव्य में कासगंज शाखा द्वारा पिछले 22 वर्षों से संचालित स्थायी प्रकल्पों को प्रांतीय स्तर पर मिली पहचान और प्रशंसा के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी।

नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा के दौरान संतोष अग्रवाल ने विनोद हरकुट के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। इस प्रकार विनोद हरकुट को अगले कार्यकाल के लिए नया अध्यक्ष चुन लिया गया।

अंत में संतोष अग्रवाल और जितेंद्र वार्ष्णेय ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में रमनदीप सिंह, मुकेश शर्मा, हरिवंश झंवर, सुनील अग्रवाल, अचिंत्य गर्ग, नवीन अग्रवाल, गोपाल झंवर, पदम माहेश्वरी, मुकेश सोमानी, दीपक सिंघल, उपेंद्र माहेश्वरी, पंकज शर्मा, उमेश शर्मा, प्रमोद गुप्ता, राकेश माहेश्वरी, अजय गुप्ता, वैभव अग्रवाल, रॉकी गुप्ता, अनुज अग्रवाल और पीयूष वर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।