भारत सरकार द्वारा मुंबई मे आयोजित इंटर्नेशनल शिखर सम्ममेलन मे प्रथम पुरस्कार जीतने वाले मोहम्मद अदीब खान का बदायूं आगमन पर भव्य स्वागत

भारत सरकार द्वारा मुंबई मे आयोजित इंटर्नेशनल शिखर सम्ममेलन मे प्रथम पुरस्कार जीतने वाले मोहम्मद अदीब खान का बदायूं आगमन पर भव्य स्वागत

मोहम्मद अदीब खान को दारुल उलूम के सर बराहें आला हज़रत मौलाना अब्दुल रसूल कादरी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

मोहम्मद अदीब खान ने अब इंटर्नेशनल और पूर्व मे नेशनल शिखर सम्मेलनो मे प्रथम पुरस्कार जीतकर बदायूं का किया नाम रोशन

मोहल्ला कबूलपुरा निवासी पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पीआरो सरताज अली खान के बेटे मोहम्मद अदीब खान ( सॉफ्टवेयर इंजीनियर ) ने दिनाँक 7 से 9 अक्टूबर 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2025 में विशिष्ट वक्ता (Innovation Presenters) के रूप में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री श्री कियर स्टारमर व वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की मौजूदगी मे अपनी प्रस्तुति देकर प्रथम पुरस्कार जीता। मुंबई मे प्रथम पुरस्कार जीतने के बाद आज बदायूं आगमन पर दारुल उलूम शाहे विलायत मोहल्ला कबुलपुरा के तत्वाधाम मेमोहम्मद अदीब का एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। दारुल उलूम शाहे विलायत के सरबराहेआला हज़रत मौलाना अब्दुल रसूल कादरी साहब की सरपरस्ती मे मदरसे के तलबाओ और हज़रत के मुरीदो ने फूल माला पहनाकर मोहम्मद अदीब खान् का भव्य स्वागत किया। दारुल उलूम शाहे विलायत के सरबराहेआला हज़रत मौलाना अब्दुल रसूल कादरी साहब ने मोहम्मद अदीब खान को मूमेंटो देकर सम्मानित किया दारुल उलूम शाहे विलायत के सरबराहेआला हज़रत मौलाना अब्दुल रसूल कादरी साहब ने कहा मोहम्मद अली खान ने दूसरी बार बदायूँ का नाम रोशन किया है अदीब खान ने इंटर नेशनलमें प्रथम पुरस्कार जीतकर बदायूं वासियो और भारत वासियो का सिर फकर से ऊँचा कर दिया है इससे पहले अदीब ने बेंगलूरु मे नेशनल कार्यक्रम मैं पहला इनाम के रूप मे पाचं लाख रुपये की धन राशि जीतकर बदायूँ का नाम रोशन किया था इसलिए हमने अदीब खान की हौसला अफजाई के लिए यह प्रोग्राम रखा है ताकि भविष्य में जो लोग भी बदायूं का नाम रोशन करें उनको दारुल उलूम शाह विलायत इसी तरह से मोटिवेट करता रहेगा। इस मौके पर कारी फज़ले रसूल कादरी, कारी हसीन,कारी समीर, कारी कासिम, नईम खान,बादिउज़्ज़मा,हाफिज इरफान, हाफिज जुनैद, हाफिज मुस्लिम, हाफिज शारिक , हाफिज चमन , हाफिज मोनिस्, हाफिज तुफैल,आदि मौजूद रहे