जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदा..."> जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदा..."> जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदा...">

विशेष गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित"

"विशेष गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित"

जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूं के तत्वावधान में दिनांक 02 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष गंगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं को गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा विभिन्न जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण सुनिश्चित करना है।

इसी क्रम में आज दिनांक 13अक्टूबर 2025 को भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज पंजाबी कॉलोनी उझानी बदायूं के प्रांगण में होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से समस्त पेंटिंग, क्विज आदि गतिविधियां कराई गई । गतिविधियों का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती सुजाता माथुर के द्वारा किया गया छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें टॉप फाइव छात्र चुनी गई। जिसमें तनिष्क क्लास 10th प्रथम, द्वितीय स्थान पर रौनक क्लास 11th, तृतीय स्थान पर साधना क्लास 9th , चतुर्थ स्थान पर आयुषी सिंह क्लास

9, पांचवें स्थान पर मधिहा अंसारी । सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए। जिसमें संस्था की डायरेक्टर डॉक्टर कृष्णा सिंह ने छात्र , छात्राऔ और समस्त शिक्षिको को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई । इसी क्रम में छात्रों ने पेंटिंग प्रतियोगिता, सहित अनेक जागरूकता गतिविधियों मैं प्रतिभाग किया ।

इस अवसर पर डॉ. कृष्णा सिंह, , श्रीमती कुसुम लता, स्वयंसेविका रिया एवं कुमकुम तथा विद्यालय के समस्त शिक्षको?? ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई