ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा प्री पीजी से कक्षा-5 तक के छात्र-छात्राओं हेतु ’मैजिक शो’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा प्री पीजी से कक्षा-5 तक के छात्र-छात्राओं हेतु ?मैजिक शो? कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विख्यात जादूगर सम्राट अजूबा ने अपनी जादूगरी से सभी छोटे-छोटे विद्यार्थियों को आश्चर्य चकित कर दिया। जादूगर ने अनेक प्रकार के कारनामों व जादू से वस्तुओं को अदृश्य करना, वस्तु को स्थानान्तरित करना आदि से छात्र-छात्राओं को सम्मोहित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट एवं बच्चों की खुशी की गूंज से गूंजायमान रहा। इस मौके पर अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भी हमें एकाग्रता, ध्यान व रुचि से अपने कार्य को करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होनें बताया कि चाहें कार्य कोई भी हो लेकिन उस कार्य को सफलतम ढंग से करने के लिए मन की एकाग्रता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जादूगर महोदय को स्मृति चिहृ प्रदान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को हर एक कार्य व अपने लक्ष्य को पूर्ण करने के प्रति समर्पण भाव व दृढ़निश्चय अत्यंत आवश्यक हैं, यदि ये सभी भाव से परिपूर्ण होकर बच्चे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो तो अवश्य ही सफल होंगे। इस अविस्मरणीय अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान व श्वेता मेंहदीरत्ता, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।