अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 का चिरमिरी कायस्थ समाज की विशेष बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन*

चिरमिरी!अखिल भारतीय का इस्तेमाल सभा 7235 का चिरमिरी में कायस्थ समाज की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर श्री मनोज सिन्हा जी, कार्यकारी अध्यक्ष पद पर श्री धीरज श्रीवास्तव जी, उपाध्यक्ष पद पर श्री मनोज श्रीवास्तव जी और श्री कृष्णा श्रीवास्तव जी शामिल हैं। इसके अलावा, महासचिव पद पर श्री बृज भूषण श्रीवास्तव जी, सहसचिव पद पर श्री प्रकाश श्रीवास्तव जी और श्री अजय श्रीवास्तव जी नियुक्त किए गए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर श्री पी एन बाबू जी की नियुक्ति की गई है।

विशेष आमंत्रित सदस्यों में श्री अशोक श्रीवास्तव जी, अनिल श्रीवास्तव जी, राजीव वर्मा जी, राजेश्वर श्रीवास्तव जी, राकेश श्रीवास्तव जी और संजीव चंद्रा जी शामिल हैं।

भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन के लिए दिनांक 23 अक्टूबर 2025 निर्धारित किया गया है, जिसमें सभी सामाजिक सदस्यों से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी श्री अमरेंद्र श्रीवास्तव जी की नियुक्ति की गई है।

इस अवसर पर संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए गहन चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए। समाज के वरिष्ठ संरक्षक श्री आर बी श्रीवास्तव जी के दिशा-निर्देशों में नई कार्यकारिणी अपना कार्य शुरू करेगी।