पंकज श्रीवास्तव बने ‘पब्लिक सपोर्ट’ उत्तर प्रदेश के एडिटर पद पर मनोनीत हुए* 

वाराणसी। जनहित और सामाजिक सरोकारों को समर्पित मीडिया संस्था ?पब्लिक सपोर्ट? ने पंकज श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश का एडिटर नियुक्त किया है

पंकज श्रीवास्तव वाराणसी जिले से हैं और लंबे समय से सामाजिक मुद्दों, जनसमस्याओं एवं जनहित समाचारों पर सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर स्थानीय पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

संस्था ने विश्वास व्यक्त किया है कि पंकज श्रीवास्तव अपने अनुभव और निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से ?पब्लिक सपोर्ट? को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।