वैद्य राज श्री सखा राम रावटे जी के आकस्मिक निधन पर शोक*

ग्राम पदमपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति और क्षेत्र के प्रख्यात वैद्य राज श्री सखा राम रावटे जी का आकस्मिक निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया, जिसमें गांव के ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

वैद्य राज श्री सखा राम रावटे जी पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती नीता रावटे के ससुर और श्री दुर्गा प्रसाद रावटे जी बैद राज के पिता थे। उनके निधन से परिवार और समाज को गहरा आघात लगा है।

उनके पंच नहावन कार्य क्रम का आयोजन गृह ग्राम पदमपुर में दिनांक 15 अक्टूबर, दिन बुधवार को रखा गया है। इस अवसर पर हम सभी से विनम्र निवेदन करते हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने में सहभागी बनें।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।