नसीराबाद क्लब की साधारण सभा कल, कार्यकारिणी पुनर्गठन व “नसीराबाद कप” पर होगी अहम चर्चा

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) नसीराबाद क्लब (Affiliated by District Football Association Ajmer) की साधारण सभा की बैठक कल, 5 अक्टूबर 2025 को सायं 4:30 बजे मिशन फुटबॉल ग्राउंड, नसीराबाद में आयोजित की जाएगी।

क्लब के प्रोटेम सचिव मोहम्मद सईद ने बताया कि इस बैठक में क्लब की नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। साथ ही आगामी दिनों में आयोजित होने वाले ?नसीराबाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट? की तैयारियों, आयोजन समिति के गठन और प्रतियोगिता के प्रारूप पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों, क्लब पदाधिकारियों और सदस्यों से समय पर उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि बैठक के महत्वपूर्ण निर्णयों पर सामूहिक रूप से विचार-विमर्श किया जा सके।