सचिन पायलट का नसीराबाद में भव्य स्वागत, युवा जोश और उत्साह से गूंजा दिलवाड़ा चौराहा

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और जननायक सचिन पायलट का भीलवाड़ा जाते समय नसीराबाद आगमन पर दिलवाड़ा चौराहे पर युवा नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी शिवप्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

पायलट के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया। पूरे क्षेत्र में ?सचिन पायलट जिंदाबाद? के नारों से माहौल गूंज उठा। युवाओं में जोश और उत्साह का विशेष दृश्य देखने को मिला।

इस अवसर पर श्रीनगर ब्लॉक अध्यक्ष सम्पत सिंह राठौड़, पीसांगन ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौहान, श्रीनगर उपप्रधान प्रतिनिधि चमन चीता, नसीराबाद पूर्व शहर अध्यक्ष अजय गौड़, योगेश परिहार, एनएसयूआई अध्यक्ष जयंत नागौरा, पूर्व सरपंच पीसांगन सत्यनारायण कुमावत, सरपंच लक्ष्मण गुर्जर, पूर्व पार्षद ललित गोविंदानी, प्रशांत मेहरा, रंजन कुमार, सलमु भाई, मो. अली, रवि कुमावत, शेरू भाई राजोशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भीड़ और जनसमर्थन को देखते हुए साफ झलक रहा था कि सचिन पायलट के प्रति लोगों का स्नेह और विश्वास आज भी बरकरार है। नसीराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता के स्वागत में जोश और एकता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।