शिक्षक कला साहित्य अकादमी त्रिवेणी का संगम है

जांजगीर चाम्पा शिक्षक कला साहित्य अकादमी के संस्थापक व संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन "आस" के मार्गदर्शन में जिला जांजगीर-चांपा द्वारा आयोजित शिकसा प्रतिभा सम्मान भक्त माता कर्मा सामुदायिक भवन जाज्वल्यदेव की पावन धरा जांजगीर-चांपा में आयोजित सम्मान समारोह में अपनी उद्गार व्यक्त करते हुए प्रदेश सलाहकार टीकाराम सारथी "हसमुख"ने कहा कि मन एक ओर स्वार्थ जैसे अन्य मनोविकारों से ग्रसित होता है, वहीं आत्मा शुद्ध विचारों का एक अनुपम संग्रह होता है, जहां पवित्र गंगा, यमुना और त्रिवेणी जैसे ज्ञान का संगम शिक्षक,कला, साहित्य अकादमी में देखने को मिलता है।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता शर्मा सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा एवं श्रीमती ऋषिकांता राठौर विकास खंड श्रोत समन्वयक नवागढ़, प्रदेश सलाहकार प्रमोद कुमार आदित्य, प्रदेश महासचिव डॉ बोधीराम साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष जगन्नाथ देवांगन, प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर, जिलाध्यक्ष विजय कुमार प्रधान, श्रीमती बुधनी अजय प्रदेश महिला प्रकोष्ठ एवं डॉ रजनी पटेल प्राचार्य सुखदा की विशेष उपस्थिति में *अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र,प्रतिक चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर टीकाराम सारथी'हसमुख' का सम्मान किया गया। "हसमुख"द्वारा सुमधुर छत्तीसगढ़ी गीत की भी प्रस्तुति दी गई।*

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ी कला के धनी टीकाराम सारथी "हसमुख"छत्तीसगढ़ी गीत, नृत्य के साथ ही विलुप्त हो रहे मृदंगम (पखावज)वादन तथा समाज सेवा के क्षेत्र में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर में विशिष्ट सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

उक्त कार्यक्रम में चमेली साहू, वंदना रेखा पात्रे, संयोगिता रात्रे, रामविलास डाहरे, जयंती दुबे, रमेश कारकेल, पार्वती खूंटे, रुक्मणी राठौर, चन्द्रकिरण सोनी, अमृतलाल साहू, भारत माता खटकर,जय साहू, योगेश्वरी तम्बोली, लक्ष्मीनारायण क्षत्रिय, लखेश्वर रात्रे, रामेश्वर आदित्य,सरोज सिंह,दीपक कुमार मनहर, मदनलाल तोमर, मनोज प्रधान, विनिता प्रधान, उत्तर कुमार आजाद,नमिता गोपाल, संतोष साहू, सरोज बंजारे, योगेश्वर साहू, जगदीश पटेल, दिलीप यादव,राम अवतार पटेल, जागेश्वर कंवर, श्याम कुमार कमल,रोहनी कंवर, प्रतिभा सुल्तान, उर्मिला पैंकरा,मधु कारकेल,विदेश राजेश,रेखा पात्रे, अरुण देवांगन, विक्रम टंडन, जगजीवन जांगड़े, संगीता लूथर एवं क्षमा साव सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित थे।