इलिया- फिल्म शूटिंग के बाउंसरों को  पत्रकारों पर अंगुली उठाना पड़ा महंगा, पत्रकार बैठे धरने पर, मौके पर पहुंचे सीओ ने हल कराया मामला

फिल्म शूटिंग के बाउंसरों को पत्रकारों पर अंगुली उठाना पड़ा महंगा, पत्रकार बैठे धरने पर, मौके पर पहुंचे सीओ ने हल कराया मामला

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/इलिया- क्षेत्र के खरौझा गांव में 1 सप्ताह पुर्व से फिल्मी हीरोइन सारा अली खान तथा फिल्मी हीरो धनुष कुमार की सतरंगी रे नाम की फिल्म शूटिंग चल रही है और शूटिंग स्थल पर देखरेख के लिए डायरेक्टर रती शंकर त्रिपाठी को लगाया गया है जहां पर शूटिंग स्थल तक देश के चौथे स्तंभ माने जाने वाले प्रिंट तथा सोशल के मीडिया कर्मियों को जाने से रोक लगा दिया गया है और पत्रकारों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है वही आपको बता दें कि शनिवार को चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान एक पत्रकार साथी द्वारा अपने मोबाइल में फोटो खींचे जाने के बाद शूटिंग में लगे बाउनसरो द्वारा पत्रकार के मोबाइल छीन कर उसके मोबाइल से फोटो डिलीट कराया गया तथा पत्रकार के साथ अभद्रता भी की गई वही इसकी जानकारी जब अन्य पत्रकारों को हुई तो वह एकत्रित होकर शूटिंग स्थल पर पहुंचे जहां शूटिंग में तैनात बाउनसरों द्वारा दूर से ही अंगुली उठा कर दिखाया गया कि मीडिया कर्मी आ रहे हैं और उनको अंदर ना जाने दिया जाए और यह बात जब पत्रकारों को मालूम हुआ तो पत्रकारों पर उंगली उठाना उनके लिए महंगा पड़ गया और सभी पत्रकार गण एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए तथा मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गई जहां पत्रकार बंधु चकिया उप जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे और पत्रकारों ने यह आरोप भी लगाया कि देश-विदेश से आए शूटिंग में भाग लेने कलाकारों का बिना जाच कराएं ही अंदर प्रवेश करा दिया जाता है जिससे प्रतिदिन उनका शूटिंग स्थल से वाराणसी के लिए आना जाना रहता है और इस समय देश विदेश में फैली हुई भारी बीमारी कोरीना वायरस से लोग परेशान हैं जिसके कारण कई जगहों पर विद्यालय बंद करा दिए गए हैं और कई कार्यक्रमों को रद्द करा दिया गया है और मुंबई तथा लखनऊ में चल रही शूटिंग कभी बंद करा दिया गया है लेकिन यहां पर चल रही शूटिंग को नहीं बंद कराया गया है जहां पत्रकारों ने यह भी आरोप लगाया कि एडिशनल एसपी वीरेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर शूटिंग जारी है जहां धरने पर बैठे पत्रकारों ने बताया कि जब तक यह फिल्म शूटिंग का काम शासन के निर्देश पर बंद नहीं किया जाता है तब तक पत्रकारों का धरना समाप्त नहीं होगा इसी मांग को लेकर पत्रकार धरने पर अड़े रहे पत्रकारों के धरना देने के समय तक फिल्म शूटिंग का कार्यक्रम बंद कर दिया गया था जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल ने धरना समाप्त कराया और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया जिसके बाद फिल्म शूटिंग के कार्यक्रम को शुरू करा दिया गया

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार गोविंद केसरी, लोकेश कुमार पांडे ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, सद्दाम खान, आदित्य मौर्य लोकपति सिंह, उमाशंकर मौर्य, कार्तिकेय पांडेय विकेश कुमार, राकेश केसरी सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे वही भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही जिसमें चकिया कोतवाली प्रभारी रहमतुल्लाह खान वरिष्ठ उपनिरीक्षक राणा प्रताप यादव इलिया थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी अभिषेक दुबे सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे