एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को किया जागरूक 

महेश प्रताप सिंह
कानपुर ।
सोमवार को थाना पनकी क्षेत्रांतर्गत आर आर डी शिक्षा निकेतन स्कूल मे नारी सुरक्षा स्वावलंबन के विषय में डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया के मार्ग दर्शन मे एंटी रोमियो टीम ने मिशन शक्ति -5 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें महिलाओं/बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090 ,1076, 1098, 112, 181 नंबरों की जानकारी दी गई तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 से अवगत कराया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में सेल्फ डिफेंस के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।