“नसीराबाद में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का भव्य शुभारंभ – हरियाली की ओर बड़ा कदम”

नसीराबाद ने दिया संदेश ? मातृभूमि और मातृप्रकृति को समर्पित वृक्षारोपण

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) शहर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ?एक पेड़ माँ के नाम? अभियान के तहत सोमवार को भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि मातृभूमि और मातृप्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक भी है।

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए यह संकल्प लिया कि लगाए गए प्रत्येक पौधे की नियमित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अयूब खान, प्रदेश आईआईटी संयोजक मोहम्मद इरशाद खान, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुन्ना पहलवान, नवाब कुरेशी एडवोकेट, नासिर कुरेशी, सईद फौजी, जहांगीर भाई, रज्जाक चौधरी, कल्लन चाचा, रुहाब मास्टर, सद्दाम एडवोकेट, इरफान कुरेशी, इमरान कुरेशी, सलीम रंगरेज, हाजी कमरुद्दीन, बशीर चाचा, मेहमूद भाई, इमरान कुरेशी, शहीद भाई, इमरान खान, सिद्दीक भाई, सलीम भाई, करीम भाई, अमीन भाई सहित बड़ी संख्या में मोर्चे के कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।