राजकीय आईटीआई नसीराबाद में रिक्त सीटों पर ऑफलाइन प्रवेश प्रारम्भ

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (रेलवे अंडर ब्रिज के पास, हाउसिंग बोर्ड, राजोसी रोड) नसीराबाद में सत्र 2025-26/27 के लिए ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी जो सीटें रिक्त रह गई हैं, उन पर प्रवेश का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।

संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक डीजल और वैल्डर व्यवसाय में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन 14 सितंबर 2025 से प्रारम्भ हुए है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 25 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं।

प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 1 सितंबर 2025 को 14 वर्ष या उससे अधिक निर्धारित है। शैक्षणिक योग्यता में ?

इलेक्ट्रीशियन, फिटर और मैकेनिक डीजल व्यवसाय के लिए 10वीं उत्तीर्ण,

वैल्डर व्यवसाय के लिए 8वीं उत्तीर्ण अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि महिला अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा।