पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर का 69वां जन्मदिवस सेवा कार्यों के साथ धूमधाम से मनाया गया

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) लोकप्रिय पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर का 69वां जन्मदिवस मंगलवार को नसीराबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में सेवा कार्यों के साथ धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत नृसिंह गोशाला में युवा नेता राहुल गुर्जर द्वारा गौमाता को गुड़ व चारा खिलाने से हुई। एबी सेवा संस्था ने गरीब बच्चों को भोजन कराया, जबकि फैजान हसन और मोहम्मद इमरान ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर सेवा कार्य किए।

इसके बाद ग्राम देराटु में राजकुमार मेघवंशी और राजेन्द्र सिंह ने केक काटकर जन्मदिवस मनाया। पीसांगन जाते समय कार्यकर्ताओं ने ग्राम ब्रिकचावास में गुर्जर समाज अध्यक्ष हरचंद खटाना, संग्राम भोपा और जेठाना में पूर्व प्रधान दिलीप पचार, टीलू पाराशर, तथा कलेसरा में पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी और पूर्व सरपंच रणवीर सेल ने मालाएं व साफा पहनाकर शुभकामनाएं दीं।

पीसांगन शहर के माहेश्वरी धर्मशाला में कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मदिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राकेश सोनी द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्देव कुमावत, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, युवा नेता लोकेंद्र सिंह, युवा नेता हरेंद्र सिंह गुर्जर, एडवोकेट दिनेश चंदेल, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमावत, सरपंच सत्यनारायण कुमावत, सरपंच जगदीश गुर्जर, सरपंच रामदेव गुर्जर, सरपंच कैलाश तेला, सरपंच मोती गुर्जर, रामलाल सरपंच, सरपंच हरचंद हकला, सरपंच घीसालाल गुर्जर, पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर, सेठन पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह, उप प्रधान चमन चिता, सरपंच राजोशी इकबाल, राजेन्द्र गर्ग, गोपाल प्रजापत, मुरली यादव, रितेश सिंहल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हुसैन खान, आनंद अग्रवाल, अजय चौकड़ीवाल, दहशरत सिंह राठौड़, दीपक प्रजापत, सुरेश मारवाड़ा, अंकित गर्ग, गौतम गुर्जर, भागचंद गुर्जर, बनवारी नपोली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पूरे कार्यक्रम में सेवा भाव, सामाजिक सरोकार और जनभागीदारी की झलक देखने को मिली।