मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर में नवरात्रि महोत्सव की धूम

लोहरवाड़ा (नसीराबाद) स्थित ऐतिहासिक धाम में कलश यात्रा व विविध धार्मिक आयोजन आज से

(अजमेर/राहुल कुमार वर्मा ) अजमेर ज़िले के नसीराबाद शहर के ग्राम लोहरवाड़ा के निकट टैंक नंबर 5 के बाहर स्थित मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ आज 22 सितम्बर से होगा। हर साल की तरह इस बार भी मंदिर परिसर में धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मूर्ति स्थापना और विशेष पूजा

मंदिर के पुजारी अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि इस वर्ष मंदिर में रामदरबार और राधा?कृष्ण की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इस मंदिर पर अखंड ज्योति लगभग 40?45 वर्ष पूर्व कटरा (जम्मू) से लाई गई थी और आज भी निरंतर प्रज्वलित है।

भव्य कलश यात्रा और शोभायात्रा

नसीराबाद से हर साल निकलने वाली शोभायात्रा/कलश यात्रा इस बार भी भव्य रूप में निकलेगी।

यात्रा की शुरुआत शहीद स्मारक से होगी।

सदर बाजार होते हुए नरसिंह मंदिर तक जाएगी।

इसके बाद वाहन से कोटा चौराहा पहुँचेगी, जहाँ पूजा और श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था होगी।

आगे लोहरवाड़ा ग्राम के गणेश मंदिर के सामने रुककर पूजा की जाएगी।

इसके बाद पैदल यात्रा मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर पहुँचेगी।

मंदिर पहुँचकर कलश यात्रा का समापन होगा, जिसके बाद आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा।

विशेष दर्शन का अवसर

मंदिर की यह विशेषता है कि नवरात्रि के दौरान दिन और रात दोनों समय भक्त माता के दर्शन कर सकते हैं। इससे श्रद्धालु बिना किसी भीड़भाड़ के आराम से दर्शन का लाभ उठा पाते हैं।

पंचमी से अष्टमी तक विशेष अनुष्ठान

पंचमी : अग्नि स्थापना और यज्ञ की शुरुआत।

अष्टमी : महाआरती व महाजागरण।

नवमी : कन्या पूजन।

दशमी : शस्त्र पूजन के साथ नवरात्र महोत्सव का समापन।

छप्पन भोग और विशेष मिठाइयां

नवरात्र महोत्सव में छप्पन भोग की परंपरा भी निभाई जाती है। राजस्थान के विभिन्न शहरों से आने वाले श्रद्धालु और अलग अलग शहरों से लाई मिठाइयों का भोग अर्पित करेंगे।