परबतपुरा फाटक एक रात बंद रहेगा! जानिए क्यों....

परबतपुरा में स्थित समपार सख्या 04 /स्पेशल को दिनांक 19.09.2025 व दिनांक 20.09.2025 की मध्य रात्रि कालीन अवधि बन्द रखा जायेगा।

अजमेर -आदर्शनगर-हटुण्डी लाईन में स्थित समपार फाटक संख्या 04/स्पेशल पर डामरीकरण का कार्य किया जाना है। इस कारण आदर्शनगर यार्ड में स्थित इस समपार फाटक को दिनांक 19.09.2025 को रात्री 09:00 बजे से दिनांक 20.09.2025 को प्रातः 05:00 बजे तक बन्द रखा जायेगा ।

इस दौरान आमजन आने जानें हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में परबतपूरा बाईपास ब्रिज का उपयोग कर सकेंगे।