यूपीएस जागरूकता शिविर का आयोजन

यूपीएस जागरूकता शिविर का आयोजन

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में परिवर्तन के संबंध में अजमेर मंडल पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत यूपीएस जागरूकता शिविर की शुरुआत आज दिनांक 17.09.2025 से की गई। दिनांक 17.09.2025 से दिनांक 25.9.2025 तक अजमेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यूपीएस जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक शिविर स्थल पर शिविर समय प्रातः 10:30 से शाम 4:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अजमेर मंडल रघुवीर सिंह चारण के निर्देश पर यूपीएस जागरूकता शिविर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर
सहायक कार्मिक अधिकारी गुरुदत्त माथुर के निर्देशन में दिनाँक 17.09.2025 को मंडल कार्यालय, अजमेर व दिनाँक 24.09.2025 को एसएसई सिग्नल कार्यालय मारवाड़ जंक्शन में,
सहायक कार्मिक अधिकारी हजारी लाल फुलवारी के निर्देशन में दिनाँक 17.09.2025 को डीजल शैड आबूरोड तथा दिनाँक 18.09.2025 को आबू रोड स्टेशन और 25.09.2025 को फालना स्टेशन पर, सहायक कार्मिक अधिकारी श्रीमती वंदना चौबे
के निर्देशन में दिनांक 18.09.2025 को मदार डिपो में और दिनांक 20.09.2025 को अजमेर स्टेशन पर
सहायक कार्मिक अधिकारी संतोष सिंह तंवर के निर्देशन में दिनाँक 23.09.2025 को भीलवाडा स्टेशन, दिनांक 25 में 2025 को टीएमसी कार्यालय दौराई में
सहायक कार्मिक अधिकारी गजानंद कुमावत के निर्देशन में दिनांक 24.09.2025 को सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय राणाप्रतापनगर तथा एआरओ आफिस उदयपुर में , दिनाँक 25.09.2025 को सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय डूंगरपुर में आयोजित किये जायेंगे।
एनपीएस से यूपीएस में परिवर्तन होने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस संबंध में और बेहतर जानकारी हेतु एक हेल्प डेस्क मंडल कार्यालय में स्थापित की गई है।