बी.डी.अग्रवाल की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज में उनकी प्रतिमा लगवाने का संकल्प

सर छोटूराम किसान समिति पुनः सक्रिय होगी


श्रीगंगानगर,जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,किसानों के मसीहा,उद्योगपति,सर छोटूराम किसान समिति के संस्थापक स्व. बी. डी. अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रशंसकों ने पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके पर अपने जीवनकाल में किसानों के हित में किए गए प्रयासों के अलावा इलाके में मेडिकल कालेज की नींव रखने जैसे महत्वपूर्ण प्रयासों को याद करते हुए मेडिकल कॉलेज में श्री अग्रवाल की प्रतिमा लगाने तथा सर छोटूराम किसान समिति को संचालित रखे जाने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री अग्रवाल की प्रतिमा पुष्प अर्पित करने से हुई।इसके बाद अनेक वक्ताओं ने उनके साथ बिताए पलों को इस मौके पर याद किया।श्री अग्रवाल के चचेरे भाई इंजी. बंसीधर जिंदल ने भावुक होते हुए कहा कि वो मेरे छोटे भाई थे,उन्होंने हिम्मत के साथ किसानों के हित्त की बात को सदैव ऊंचा मंच दिया।उद्योग जगत में भी उन्होंने जो पहचान बनाई वो आज भी उदाहरण है।उनके नाम को चिर स्थाई बनाने के लिए आप लोग जो भी कदम उठाएंगे उसमें मैं हमेशा आप लोगों के साथ खड़ा मिलूंगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश पेड़ीवाल ने कहा कि श्री अग्रवाल शेर दिल और हिम्मत वाले इंसान थे कोरोना ने हमसे उन्हें छीन लिया था,उनकी कमी हमें सदैव महसूस होगी।श्री पेड़ीवाल ने कहा कि स्व.अग्रवाल ने किसानों विशेषकर हमारे क्षेत्र के किसानों में उत्साहवर्धन कर सरकारों को ये अहसास करवा दिया था कि किसान बहुत बड़ी ताकत है।उनकी सोच में ये प्रमुखता के साथ शामिल था कि किसानों को सम्पन्न कैसे बनाया जाए।
श्री अग्रवाल के सहयोगी रहे राजेंद्र ज्यानी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि किसानों के हित्त को लेकर उन्होंने जो सपना देखा था उसे हम पूरा करने के लिए उनके बताए मार्ग पर चलकर "छोटू राम किसान समिति" परिवार को बढ़ाएंगे।किसान नेता कृष्ण सहारण ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की नींव श्री अग्रवाल ने रखी थी।उस समय मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सौ करोड़ का चेक देकर पूरे देश में खलबली मचा दी थी।हमें मेडिकल कॉलेज में श्री अग्रवाल की प्रतिमा लगवाने के लिए प्रयास करने चाहिए,यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष व उस समय श्री अग्रवाल के सहयोगी लोगो में से एक शंकर मेघवाल ने उन्हें किसानों का सच्चा हितेषी बताते हुए कहा कि ये हमारी भूल रही कि उनके निधन के बाद हमने किसानों के लिए कभी भी छोटूराम किसान समिति का कोई भी कार्यक्रम नहीं रखा,लेकिन अब समय की मांग है कि है इस समिति को पुनः सक्रिय कर किसानों को एक मज़बूत प्लेटफार्म दे।
कार्यक्रम में सर्व श्री महेंद्र खोथ,रमेश साईं,महेंद्र भांभू,दयाराम टाक,रंजीत,महावीर सोनी,बनवारीलाल गोदारा,दर्शन सिंह,शमशेर सिंह,एडवोकेट सुरेंद्र लालगढ़िया,सुभाषचंद्र गोयल,जगदीश झोरड़, वरिष्ठ पत्रकार व जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा,योगेश कुमार अमृतपाल सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।
गौरतलब है कि श्री अग्रवाल का 21 सितंबर 2020 को कोविड के दौरान निधन हो गया था।


*समय समय की बात है*
कार्यक्रम के दौरान भीम शर्मा ने कहा कि लोग कितने मौका परस्त होते है,इसका अंदाज़ा आज की उपस्थिति से बड़े हो आराम से लगाया जा सकता है।जिस समय श्री अग्रवाल की तूती बोल रही थी उस समय शहर के बड़े बड़े लोग विकास डब्ल्यूएसपी लि. के गेट पर श्री अग्रवाल से मिलने के लिए घंटों अपनी बारी का इंतज़ार किया करते थे।अनेक लोग उनसे लाभान्वित हुए,लेकिन आज उनके पुष्पांजलि कार्यक्रम में आने के लिए किसी को समय नहीं मिला। उन्होंने श्री शंकर मेघवाल का आभार जताया जिनकी फेसबुक से इस कार्यक्रम की जानकारी मिल सकी।