असीम उत्साह से मनाया जायेगा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव, रविवार 5 अक्तूबर को निकलेगी परंपरागत भव्य शोभा यात्रा

श्री अग्रवाल युवा संगठन (रजि.) अलीगढ़ द्वारा आयोजित एक पत्रकार वार्ता में अलीगढ़ महानगर में विगत 35 वर्षों से आयोजित श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव की औपचारिक घोषणा अध्यक्ष एड. प्रशांत अग्रवाल द्वारा विधिवत रूप से की गई। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वारा अग्रवाल समाज की मूल चेतना के अनुरूप संपूर्ण वर्ष महानगर में सेवा के विभिन्न प्रकल्पों का निष्पादन किया जाता है, साथ ही समाज के प्रवर्तक अग्रसेन जी महाराज की भव्य जयंती का आयोजन भी समाज के सहयोग से आयोजित होता है।अलीगढ़ महानगर के गूलर रोड स्थित होटल गायत्री पैलेस में अयोजित पत्रकार वार्ता में निवर्तमान संगठन अध्यक्ष व जयंती संयोजक अभिनव अग्रवाल ने बताया कि अग्रकुल प्रवर्तक अग्रसेन जी महाराज की 5149 वी जयंती महोत्सव श्री अग्रवाल युवा संगठन का सबसे प्रमुख आयोजन है। उन्होंने आगे कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर रविवार 5 अक्तूबर 2025 को भव्य शोभायात्रा के अतिरिक्त अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम संगठन द्वारा आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सबसे प्रमुख आयोजन श्री अग्रसेन चौक पर संपन्न होगा, जिसमें राष्ट्र उत्थान एवम विश्व शांति की कामना महायज्ञ का आयोजन सम्मान समारोह, अग्रज्योति पत्रिका के 32 वें अंक का विमोचन भी होगा।उन्होंने आगे बताया कि इसी श्रृंखला में आगामी सोमवार 22 सितम्बर 2025 को महाराज अग्रसेन के प्राकट्य दिवस पर महालक्ष्मी पूजन, कन्या पूजन, द्रौपदी चीर हरण मंचन, डांडिया रास एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।श्री अग्रवाल युवा संगठन (रजि.) अलीगढ़ के महामंत्री विवेक अग्रवाल ने कहा कि कि आगामी रविवार, दिनांक 28 सितंबर 2025 को संगठन द्वारा प्रस्तावित निशुल्क नेत्र जांच एवं दंत जांच शिविर का आयोजन महानगर के हाथरस अड्डा स्थित राजधानी कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्मा, दवाई वितरण एवं मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन डॉक्टरों की सलाह अनुसार किए जाएंगे। साथ ही इस वर्ष इसके साथ वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क हड्डी जांच भी की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि डॉक्टर कुमार संभव द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच एवं निःशुल्क ऑपरेशन की सेवा दी जाएगी और ऑपरेशन में होने वाले समस्त खर्चे को भी संगठन द्वारा ही वहन किया जाएगा, साथ ही डा० अमित गुप्ता द्वारा दंत परीक्षण किया जाएगा।
संस्था के वित्त संयोजक सी.ए. पीयूष अग्रवाल ने बताया की जयंती पखवाड़े के दौरान 22 सितम्बर 2025 को मो लक्ष्मी पूजन, द्रौपदी चीर हरण मंचन श्री अग्रसेन चौक पर किया जाएगा। जिसमें प्रातः महाराज जी का माल्यार्पण और संध्या काल में महायज्ञ व विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रांजुल गर्ग, आशीष अग्रवाल कोठी, राहुल गोयल जलेसर, नवीन अग्रवाल जलेसर, राहुल गर्ग बीमा, सी ए प्रखर गर्ग, विपिन गोयल, अंकुर अग्रवाल टिंबर आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी सी.ए. विकास अग्रवाल ने दी।