लम्पी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत पशुपालकों को किया जागरूक

बैतालपुर, देवरिया । राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम ने ग्राम जंगल तरैनी एवं महाराजगंज के टोला मझरटिया एवं बलुहवा में लम्पी टीकाकरण का विशेष अभियान चलाकर 100 पशुओं को टीका लगाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को जागरूक किया कि लम्पी स्कीन डिजीज के नियंत्रण हेतु साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । मच्छर, मक्खी व किलनी आदि से अगर पशु को बचा लिया जाए तो लम्पी बिमारी दो सप्ताह में ठीक होने लगती है एवं अन्य स्वस्थ पशु भी संक्रमित नहीं होते हैं। इस बिमारी में छोटे एवं कमजोर पशुओं की मृत्यु होने की ज्यादा संभावना रहती है। लम्पी से संक्रमित पशुओं के रहने एवं खाने की व्यवस्था अलग रखना चाहिए तथा इनको छूने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोना चाहिए। पशुओं के आसपास जलजमाव एवं गोबर पेशाब आदि एकत्र न होने दें। पशुबाड़े में सप्ताह में दो बार चूना एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव अवश्य करें।
टीकाकरण अभियान में सुभाष चन्द्र, महेंद्र यादव एवं सुनील कुमार ने सहयोग किया एवं लम्पी संक्रमित पशुओं के घाव पर लगाने के लिए पोटैशियम परमैगनेट का घोल भी वितरित किया। विकास खंड में अबतक 6400 पशुओं को टीका लगाया चुका है शेष 600 पशुओं को भी शीघ्र ही टीका लगाया जाएगा।