लम्पी संक्रमित पशुओं का उपचार व दवा का हुआ वितरण

देवरिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत लम्पी टीकाकरण के साथ संक्रमित पशुओं का लगातार उपचार भी किया जा रहा है। विकास खंड बैतालपुर में अबतक 5900 पशुओं को लम्पी का टीका लगाया जा चुका है। ग्राम पहाड़पुर में पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने अखिलेश्वर राय एवं धर्मेन्द्र राय के लम्पी बीमारी से पीड़ित पशुओं का उपचार किया एवं घाव पर लगाने के लिए पोटैशियम परमैगनेट का घोल भी दिया साथ ही दोनों पशुपालकों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान के लिए कहा । गांव में टीकाकरण पूर्व में किया जा चुका है। इसके बाद पशुपालन विभाग की टीम चिउरहां गांव में पहुंचकर टीकाकरण अभियान चलाया एवं साध ही बीमार पशुओं की जानकारी लिया गया। महुआडीह मंडल महामंत्री शैलेश्वर पटेल की देखरेख में पशुपालकों को दवा वितरित किया गया। सभी पशु पालकों को जागरूक किया कि मच्छर, मक्खी व किलनी आदि से पशुओं को बचाने का प्रयास करना इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए अति आवश्यक है। पशु बाड़े में नियमित नीम के पत्तो का धुआं करते रहे। पशुओं के आस पास गन्दा पानी,गोबर व पेशाब एकत्रित न होने दें। अभियान में सुभाष चन्द्र, महेंद्र यादव के साथ पैरावेट आयुष कुमार श्रीवास्तव,सुनील कुमार एवं साबिया खातून ने सहयोग किया।