ब्लॉक अमरिया के गांव बगवा में नहीं हो रहा पोषाहार का वितरण

� � �जिला पीलीभीत की तहसील व ब्लॉक अमरिया के गांव बगवा में पिछले तीन माह से अब तक केवल एक ही बार अगस्त माह में पोषाहार का वितरण किया गया है बाकी माह का शेष बचा हुआ पोषाहार का वितरण अभी तक नहीं किया गया है। इस सम्बन्ध में आंगनवाडी कार्यकत्री से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस समूह के स्तर से विकास खण्ड से पोषाहार वितरण हेतु उठाकर लाया जाता है वह उसे लेकर नहीं आये जिस कारण से पोषाहार वितरण नहीं हो पाया है। इस सम्बन्ध में विभाग से कई शिकायतें की लेकिन कोई भी असर व समाधान नहीं हुआ है। अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है उसका भी समाधान नहीं हुआ है। जिला प्रशासन व विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई भी पोषाहार वितरण से संबंधित संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जिस कारण से पोषाहार वितरण में भ्रष्टाचार व्याप्त हो रहा है।

� अतः जिला प्रशासन से आशा है कि ग्राम बगवा ब्लॉक एवं तहसील अमरिया जिला पीलीभीत में शीघ्र ही पोषाहार वितरण से संबंधित समाधान किया जाएगा तथा शेष बचा हुआ पोषाहार लाभार्थियों को प्राप्त हो सकेगा।